प्रेस नोट

उप-मुख्यमंत्री से मिले एचआरटीसी के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल

हिमाचल पथ परिवहन निगम के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की और प्रदेश सरकार द्वारा निगम कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडलों ने निगम के कर्मचारियों को ओवर टाइम अलाउंस के 10 करोड़ रूपये जारी करने के लिए उप-मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया।
उप-मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार निगम कर्मचारियों की समस्याओं को भली-भांति समझती है और उनके कल्याण के प्रति संकल्पबद्ध है। सरकार उनकी सभी जायज़ मांगों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी कर्मचारियों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व में उन्होंने ओवरटाईम भत्ते की राशि शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया था। प्रदेश सरकार ने हाल ही में ओवरटाइम भत्ते के रूप में 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं तथा इसी महीने की शुरूआत में 5 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, जिससे कुल भुगतान 15 करोड़ रुपये हो गया है। यह धनराशि कर्मचारियों के खाते में स्थानांतरित कर दी गई है।
.0.

प्रेस नोट

उप-मुख्यमंत्री ने बंबर ठाकुर के पीएसओ का कुशल-क्षेम जाना

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज AIMS बिलासपुर में उपचाराधीन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार से मुलाकात की और उनका कुशल-क्षेम जाना।
उप-मुख्यमंत्री ने अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण व साहस के लिए संजीव कुमार की सराहना की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने संजीव कुमार की धर्मपत्नी से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनके इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी।
उन्होंने AIMS बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों से भी संजीव कुमार की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें उच्चतम उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

YouTube
YouTube
Instagram