उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने डेरा बाबा गरीब दास जी महाराज कांगड़ के वार्षिक संत सम्मेलन में की शिरकत
प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध – मुकेश अग्निहोत्री
ऊना, 27 फरवरी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को डेरा बाबा गरीब दास जी महाराज कांगड़ में शिवरात्रि के वार्षिक संत सम्मेलन में शिरकत की। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री को डेरा बाबा गरीब दास मंदिर कमेटी ने सम्मानित किया।इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में लोगों की धार्मिक स्थलों के प्रति प्रगाढ़ आस्था और विश्वास है। उन्होंने बताया कि हरोली में मंदिरों को भव्य रूप देने के लिए उनका सौंदर्यीकरण और जीर्णोेंद्धार किया जा रहा है ताकि स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सके। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने डेरा बाबा गरीब दास जी महाराज के नवनिर्मित प्रवेशद्वार का लोकार्पण भी किया।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संत गुरु रविदास मन्दिर भदसाली कोे 50 लाख रुपये, धनपुर के लिए 15 लाख रुपये, पंजावर के लिए 15 लाख रुपये, वालीवाल के लिए 15 लाख रुपये, ललड़ी और सलोह के लिए 25-25 लाख रुपये, श्री चरणो मन्दिर बढे़डा के लिए 15 लाख रुपये जारी किए है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्ध जलंधरी, संत बाबा डांगू बीटन, राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां, दुलैहड़ में रवि दास मन्दिर, बनौडे महादेव मंदिर चताडा और बीटन में कुटीया निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये जारी किए हैं। सलोह में कुटिया के निर्माण और हरोली में संत गुरु रविदास मन्दिर की सरायें के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही, शीतला माता मंदिर ईसपुर के लिए 5 करोड़ रूपये और दमामियां मन्दिर की सड़क के लिए 8 करोड़ रुपये जारी किए है।
शिव मंदिर सिंगा, डेरा बाबा गरीब दास मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 10-10 लाख और खेल मैदान सिंगा के लिए 1 करोड़ की घोषणा
उप मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर सिंगा और डेरा बाबा गरीबदास मंदिर कांगड़ के सौंदर्यकरण के लिए 10-10 लाख रूपये देने की घोषणा की। जबकि सिंगा में खेल मैदान का निर्माण करने के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कहा कि सिंगा में पटवारखाना भी जल्द तैयार किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को राजस्व संबंधित कार्यों के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिव मंदिर सिंगा में महाशिवरात्रि पर्व के वार्षिक भंडारे में शामिल हुए। इस दौरान शिव मंदिर कमेटी सिंगा के सदस्यों की ओर से उप मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, विनोद विट्टू, शिव मन्दिर सिंगा के कमेटी के प्रधान जगदीश राणा, पंचायत प्रधान गुरूदेव सिंह, उप प्रधान भारत भूषण सहित अन्य उपस्थित रहे।-0-
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
जल दोहन और पुनर्भरण में संतुलन बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी – अग्निहोत्री
ऊना, 25 फरवरी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पारंपरिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार और संरक्षण समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ये जल स्रोत न केवल भू-जल स्तर बनाए रखने में सहायक हैं, बल्कि जल संकट के समाधान में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जल दोहन और पुनर्भरण में संतुलन बनाए रखना हमारी आने वाली पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी है। सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है और जल संसाधनों के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठा रही है। श्री अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के संत ढांगू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय, बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, इसमें जनभागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के सभी प्रतिनिधियों और युवाओं से अपील की कि वे जल संचयन को बढ़ावा दें और पारंपरिक जल स्रोतों, तालाबों, बावड़ियां को पुनर्जीवित करने में सक्रिय सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अकादमिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 51 हजार देने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र शिक्षा का क्रान्तिकारी दौर देख रहा है। शिक्षण संस्थानों में खेल मैदानों के सुधार और विकास कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीटन, खड्ड और हरोली में कॉलेज खोलने का मकसद ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को मजबूत करना था। विशेष कर लड़कियों को घर के समीप बेहतर शिक्षा का अवसर देना था। इनका काफी हद तक लाभ हुआ है। यहां से पढ़े बच्चे-बच्चियां देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं।
80 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना- 2 उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 80 करोड़ रुपये की लागत से बीत क्षेत्र सिंचाई योजना – 2 का निर्माण किया जा रहा है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए हर गांव में टयूबल लगाए जा रहे है, जहां फसल की बात नहीं होती थी आज के दौर में अनाज, फल सबजियां पैदा हो रही है। इसके अलावा करीब 66 करोड़ रुपये की पानी की पाइपों पर खर्चे जा रहे हैं। हरोली विस में 50 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक पोलियां में और 25 लाख लीटर का टैंक दुलैहड़ में बनाया गया है।
अगले महीने लगेंगे बल्क ड्रग पार्क परियोजना के 800 करोड़ के टेंडर औद्योगिक विकास की दिशा में बल्क ड्रग पार्क परियोजना को हिमाचल प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 1405 एकड़ क्षेत्र में 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। केंद्र और हिमाचल सरकार इसमें एक-एक हज़ार करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अगले महीने से 800 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जाएंगे, जिससे परियोजना के ढांचागत निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।
चिट्टे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस उप मुख्यमंत्री ने ऊना को नशामुक्त जिला बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने चिट्टे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इसमें किसी को बक्शा नहीं जाएगा।
सीसीटीवी की निगरानी में क्षेत्र उन्होंने बताया कि 2 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हरोली विस क्षेत्र को सीसीटीवी निगरानी में लाया गया है, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। विधानसभा क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वारों, मार्गों, बाजारों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे कोई भी अपराधी बच नहीं सकेगा।
करोड़ों के विकास कार्य उन्होंने बीटन क्षेत्र में विकास का उल्लेख करते हुए बताया कि बीटन पंचायत घर के निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रूपये उपलब्ध कराए गए हैं। यहां मंदिरों के सौंदर्यीकरण को तरजीह दी गई है। बीटन कुटिया और जाखेवाल मंदिर के लिए 25- 25 लाख रूपये दिए गए हैं। बीटन में तालाब सौंदर्यीकरण पर 2 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं।1.50 करोड़ से बीटन में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, वहीं सिंगा में खेल मैदान के सुधार पर 1 करोड़ रूपये खर्चे जा रहे हैं। सीएचसी भवन पर करीब 3 करोड़ रूपये खर्चे गए हैं। गोंदपुर- बाथू सड़क पर 13 करोड़ और अमराली-छेतरा-साहुवाल सड़क के लिए 10 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने, तब हरोली में उच्च शिक्षा के सीमित संसाधन थे। लेकिन लगातार प्रयासों से आज हरोली में 33 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एक केंद्रीय विद्यालय, तीन डिग्री कॉलेज और दो आईटीआई संस्थान संचालित हो रहे हैं। हरोली में स्थापित ट्रिपल आईटी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, जबकि हिमकेप्स सोसाइटी के नर्सिंग और लॉ कॉलेज शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने बच्चों को किया प्रेरित, जय चैधरी का दिया उदाहरण उपमुख्यमंत्री ने छात्रों को मेहनत और संकल्प का महत्व बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने हरोली के पनोह गांव के जय चैधरी का उदाहरण दिया, जो आज के समय में अमेरिका में एक बड़े बिजनेसमैन हैं। एक छोटे से गांव से निकल कर अगर जय चैधरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं, तो यहां के और बच्चे भी अपनी मेहनत और लगन से असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने जय चैधरी से अनुरोध किया है कि वे हरोली आकर बच्चों और शिक्षकों से मिलें, ताकि उनकी कहानी प्रदेश के युवाओं को प्रेरित कर सके। खुशी की बात यह है कि जय चैधरी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वे जल्द ही हरोली आएंगे।
इस अवसर पर संत ढंागू वाले गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के प्राचार्या डॉ सुनीता गोयल ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त करते हुए शाॅल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कॉलेज का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला कांग्रेस वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, प्रमोद कुमार, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, पीटीए के कार्यकारणी अध्यक्ष राजेश कुमार, कॉलेज स्टॉफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Speed up the process of setting up ‘Viewing Deck’ at Hasan Valley directs Deputy CM
Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri presided over a meeting here today to review the progress made on development of ‘Viewing Deck’ in Hassan Valley near Dhalli, Shimla. It was apprised that a Detailed Project Report of Rs.18 crore is in final stage, which comprises of around 600 sqm Glass Viewing Deck which will be suspended on nine ropes from the hill side and will accommodate around 700 to 800 persons at a time. It was also apprised that the project need diversion of forest land as it has been proposed to be set up in the Hasan Valley, a declared Wildlife Sanctuary area. Sh. Agnihori directed to complete the DPR of the project within the next ten days and submit the same to the Director Tourism to accord Administrative Approval & Expenditure Sanction and funds for the same. He also directed the concerned authorities to prepare and follow up the Forest clearances under FRA for diversion of land so that it could be a major attraction for the people of the state and the tourists as well. Rural Development & Panchayati Raj Minister Anirudh Singh who was also present on the occasion remarked that this would be an iconic project and an attraction for the tourists visiting the state. –00–
Hindi
उप-मुख्यमंत्री ने हसन वैली में व्यूइंग डेक के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला के ढली के समीप हसन वैली में व्यूइंग डेक के निर्माण कार्य के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवगत करवाया गया कि 18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को अन्तिम रूप प्रदान किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत पहाड़ी की ओर से 9 रस्सियों की सहायता से लगभग 600 वर्ग मीटर का ग्लास व्यूइंग डेक निर्मित किया जाएगा, इसमें एक बार में लगभग 700 से 800 लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। यह परियोजना वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र हसन वैली में निर्मित की जाएगी इसलिए वन संरक्षण के तहत इस भूमि को परिवर्तित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी 10 दिनों के भीतर परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पूर्ण करने और इसे प्रशासनिक अनुमोदन, व्यय स्वीकृति और धन की व्यवस्था के लिए निदेशक पर्यटन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित प्राधिकरण को परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए एफआरए के अंतर्गत वन स्वीकृति के लिए इस भूमि को परिवर्तित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगी। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। .0.
एचआरटीसी निदेशक मंडल ने लगभग 700 बसें खरीदने की मंजूरी दी
हिमाचल पथ परिवहन निगम राज्य में परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 700 बसों की खरीद करने जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 159वीं बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि 297 टाइप-1 ई-बसों की खरीद से संबंधित औपचारिकताएं पूरी हो गई है। बैठक में इन बसों के संबंध में खरीद समिति के अनुमोदन को स्वीकार करके इन बसों की खरीद को अंतिम स्वीकृति के लिए मंत्रिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया। यह सभी बसें लगभग 4 महीनों के भीतर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी। इसके अलावा बैठक में 23 टाइप-1 ई-बसें खरीदने को भी मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि 24 नई सुपर लग्जरी बसों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इस संबंध में प्रदेश मंत्रिमंडल को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में 37 सीटर 250 डीजल बसों को खरीदने के लिए भी निविदा आमंत्रित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 100 मिनी बसों की खरीद के लिए री-टेंडरिंग को स्वीकृति दी गई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 700 नई बसों के आने से प्रदेश के दूरस्थ गांवों तक आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रदेशवासी एवं पर्यटक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 15 वर्ष पुरानी डीजल बसों को हटाने के निर्देश मिले हैं जिनके अनुपालन के बाद एचआरटीसी के बेड़े में बसों की संख्या काफी हद तक घट जाएगी। लेकिन नई बसों की खरीद के निर्णय से स्थिति पुनः सामान्य हो जाएगी। बैठक में दो त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और चार क्रैन खरीदने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि एचआरटीसी ने पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 70 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में निगम की कार्य प्रणाली में और सुधार लाया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ निगम की आय में भी वृद्धि की जा सके। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य, प्रधान सचिव आर.डी. नजीम, निदेशक डीसी नेगी, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल, परिवहन निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय वर्मा सहित गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे। 00