15 March 2024










































































Mukesh Agnihotri
पालमपुर की सीवरेज पर व्यय होंगे 200 करोड़ : मुकेश अग्निहोत्री
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला दुखद पहलू
पालमपुर, 15 मार्च :- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पालमपुर की सीवरेज व्यवस्था पर ही करीब 200 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पालमपुर की सीवरेज समस्या का हल हो जायेगी।
उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी शनिवार को पालमपुर में जलशक्ति विभाग की योजनाओं के निरीक्षण करने के उपरान्त पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने बन्दला में निर्मित होने वाले जलशक्ति विश्राम गृह कार्य स्थल, छिड़ चौक में कूहलों के सौदर्यीकरण स्थल और आइमा में जलाशय के कायाकल्प कार्य का निरीक्षण किया। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल भी उनके साथ मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि पालमपुर में जलशक्ति विभाग के पौने 300 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि पालमपुर में सीवरेज की बहुत बड़ी योजना पर 131 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं और छूटे हुए शेष क्षेत्रों के लिये भी 71 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
उन्होंने कहा कि छिड़ चौक में दाई दी कूहल, मियां फ़तेह चन्द और दीवान चन्द कूहल का भी जीर्णोद्धार कर झील तैयार की गई है और इनका आगे भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर महत्वपूर्ण स्थान है और इसके लिये योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यहां 17 करोड़ रुपये से पार्किंग बनाने जा रहे हैं ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि पालमपुर में हेलीपोड सरकार की प्राथमिकताओं में है और इसके लिए 15 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल मेहनती और पालमपुर के विकास के लिये समर्पित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके विभागों से संबंधित विधायक की मांगों को पूरा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला दुखद पहलू है और निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डीसी बिलासपुर से उनकी बात हुई है और बंबर ठाकुर के गनमैन का ऑपरेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने उनके निवास पर भेंट की।
इस अवसर पर निगम के महापौर गोपाल नाग, पार्षद, त्रिलोक चन्द, एसडीएम नेत्रा मेती और जलशक्ति तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गरीबों और जरूरतमंदों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – उपमुख्यमंत्री
हरोली में 60 लाभार्थियों को वितरित किए 10 लाख रुपये के सहायता राशि के चेक
ऊना, 15 मार्च. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के 60 लाभार्थियों को लगभग 10 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। घालूवाल में एक सादे आयोजन में लाभार्थियों को यह चेक प्रदान करते उन्होंने प्रदेश सरकार की गरीबों, जरूरतमंदों और वंचित वर्गों के उत्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इसी संकल्प के तहत यह सहायता राशि वितरित की गई है।
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सरकार हर वर्ग के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, एसडीएम विशाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
सतत विकास पथ पर अग्रसर हरोली
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनकल्याण की गति निरंतर आगे बढ़ रही है। क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विस्तार के कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। जल आपूर्ति, सिंचाई परियोजनाओं और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इसके अलावा, हरोली को औद्योगिक और आर्थिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में सतत प्रयास जारी हैं। गरीबों, किसानों और छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि समग्र और समावेशी विकास को प्रोत्साहन मिल सके।
.0.