प्रेस नोट

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 की मध्य जलेब में हुए शामिलसरकार ने न किसी मंदिर से कोई पैसा लिया न भविष्य में लेने का कोई विचार है- मुकेश अग्निहोत्री

मंडी, 2 मार्च। उप मुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 में देवी देवताओं के साथ निकली श्री राज माधो राय की पारंपरिक ‘मध्य जलेब’ शोभा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के मुख्य देवता श्री राज माधो  राय मंदिर में पूजा-अर्चना की। मध्य जलेब श्री राज माधो राय मंदिर से शुरू होकर पड्डल मैदान में संपन्न हुई। खिली धूप में हजारों की संख्या में लोग मध्यम जलेब में शामिल हुए। शोभायात्रा में देवी-देवताओं के साथ आए देवलु पारंपरिक परिधान पहने अपने स्थानीय देवताओं के साथ नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बता दें, महोत्सव में पूरे क्षेत्र से 200 से अधिक देवी-देवता पधारे है।पड्डल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव हमारी आस्था का प्रतीक है। शिवरात्रि महोत्सव में इस देवभूमि में देवताओं का समागन पूरे भारत में हिमाचल को पहचान दिलाता है। मंडी शिवरात्रि हो या कुल्लू दशहरा और मिंजर यहां आयोजित होने वाले मेले हमारे प्रदेश की शान है। इन मेलों में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।उन्होंने इस अवसर पर इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के संचालन में मंदिरों के चढ़ावे का पैसा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर में आस्था रखते हैं। मन्दिरों को पैसा उपलब्ध करवाते हैं। मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के लिए सरकारी कोष से पैसा उपलब्ध करवाया जाता है। किसी मंदिर का पैसा सरकार ने न तो लिया है और नहीं भविष्य किसी मंदिर से पैसा लेने का कोई विचार है। कुछ लोगों की विकृत मानसिकता से यह गलत धारणा फैलाई जा रही है। मंदिरों रखरखाव, जीर्णोद्धार करके सर्किट तैयार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मंडी शिवरात्रि की अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम करने लिए विधायक चन्द्रशेखर और उपायुक्त सहित उनकी सारी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कि यहां पर आयोजित ब्यास आरती अब लंबे समय तक आयोजित की जाएगी और आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा की यहां ब्यास आरती घाट बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव को नई ऊंचाइयों देने के हर प्रयास किए जाएंेगे।  उन्होंने कहा कि भाषा विभाग हिमाचल में जितने भी त्योहार होते हैं, उनकी तारीखों और कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर एक लिस्ट तैयार कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को इन त्योहारों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समय उपलब्ध करवाया जा रहा है। मेले में व्यय होने वाली कुछ राशि निर्धारित करके स्थानीय कलाकारों पर व्यय की जा रही है।  उन्होंने कहा कि शिमला में 2000 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंडोह में स्थापित रोपबे आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। कुल्लू में दो रोपबे स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों को इस ढंग से रोपवे से जोड़ा जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे।इससे पहले उन्होंने टारना में श्यामाकाली मन्दिर, अराध्य बड़ा देव कमरूनाग और भीमाकाली मन्दिर में भी पूजा अर्चना की।  इस अवसर पर विधायक धर्मपुर चन्द्र शेखर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और प्रकाश चौधरी, एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, एचपीएमसी निदेशक मंडल के सदस्य जोगिन्द्र गुलेरिया, मेयर नगर निगम विरेन्द्र भट्ट, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, नरेश चौहान, चेत राम ठाकुर, धर्मेन्द्र धामी, केशव नायक, डॉ चन्द्रशेखर, जगदीश रेडडी, विकास कपूर, राजेन्द्र मोहन, अलकनंदा हांडा, अनीश, उपायुक्त अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा, नगर निगम पार्षद उपस्थित रहे।

प्रेस नोट

उपमुख्यमंत्री ने रोड सेफ्टी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जोश में नहीं होश में गाड़ी चलाएं-मुकेश अग्निहोत्रीउपायुक्त वाईक चलाकर रोड सेफ्टी रैली में हुए शामिल

मंडी, 2 मार्च। परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन मंडी के सहयोग से अन्तराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोड सेफटी जागरूकता रैली निकाली गई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस रैली को सेरी मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली सेरी मंच से मंगवाई, चक्कर, नेरचौक होते हुए डडौर में जाकर संपन्न हुई। रैली में 100 बाइक और 25 कारें शामिल रही। रैली में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने भी भाग लिया। वह वाईक पर सवार थे। रैली में शामिल वाईकर और चौपहिया वाहन चालक पूरी सेफ्टी के साथ निर्धारित गति में वाहन चला रहे थे।उपमुख्यमंत्री रैली को हरी झंडी दिखाने के उपरांत अपने संदेश में कहा कि जोश में नहीं होश में गाड़ी चलाएं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को लगातार जागरूकता किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से गाड़ी चलाते समय जीवन पर्यन्त यातायात नियमोें और कानूनों का अक्षरसः पालन करने, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन का रखरखाब व नियमित जांच करवाने, उच्च मार्गों में अपनी लेन में चलने, सदैव सीट बैल्ट व दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, रात्रि में लो बीम का प्रयोग करने, नींद, थकान और तनावग्रस्त होने पर वाहन न चलाने, वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों को न बिठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एचआरटीसी की बीओडी के निदेशक धमेंद्र धामी, जगदीश रेड्डी, एसपी साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ मदन कुमार, आरटीओ गिरीश समरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

YouTube
YouTube
Instagram