Media Coverage

Punjab Kesari

16 December 2024

प्रेस नोट

उप मुख्यमंत्री ने लोगों से रेडक्रॉस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान करने का किया आग्रह

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत देर सांय सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ज़िला स्तरीय तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की।मुकेश अग्निहोत्री ने जनसमूह को मेले की बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में अहम भूमिका निभाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समिति पूरे विश्व में पीड़ित मानवता की सेवा में अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने लोगों से रेडक्रॉस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान देने का आग्रह किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नालागढ़ क्षेत्र से रहने वाले सुप्रसिद्ध पंजाबी कलाकार बी.एन. शर्मा को सम्मानित किया।मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल, कुमार साहिल, कंवर सोनू, सुमी प्रिंस, मोहित शर्मा, नितिन कौशल, लकी शहजादा, श्वेता राणा सहित स्थानीय व अन्य प्रदेश के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।इससे पूर्व मेले में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा, नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष वंदना बंसल, उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।.0.

Published
Categorized as Press Notes

प्रेस नोट

उप-मुख्यमत्री ने उद्योगपति एवं ज़ीस्केलर कंपनी के (सीईओ) से की मुलाकात

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 14 दिसंबर (शनिवार) देर सायं विश्व विख्यात उद्योगपति एवं ज़ीस्केलर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जय चौधरी से चंडीगढ़ में भंेट की ।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जय चौधरी ऊना जिला के पनोह गांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम से विश्व पटल पर राज्य का नाम रोशन किया है जो राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
उप-मुख्यमंत्री ने जय चौधरी को हिमाचल विशेषकर ऊना आने का न्योता दिया।
जय चौधरी ने उप-मुख्यमंत्री के निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकारते हुए कहा कि वे राज्य के विकास में योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने साइबर अपराध की रोकथाम, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए जल्द ही हिमाचल का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।
इस अवसर पर ट्रिपल आई.टी. ऊना के अध्यक्ष रवि शर्मा, निदेशक मनीष गौड़ व उप-मुख्यमंत्री के ओएसडी विक्रंात ठाकुर भी उपस्थित रहे।
.0.

English

Deputy CM meets CEO of Zscaler

Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri met the globally renowned entrepreneur and CEO of Zscaler, Jay Chaudhry in Chandigarh on Saturday evening.

Sh. Agnihotri said that Sh. Chaudhry hails from Panooh village in the Una district, who has brought global recognition to the state with his remarkable journey, which serves as a source of inspiration for the youth of the state.

Deputy CM extended a cordial invitation to Jai Chaudhry to visit Himachal Pradesh, particularly Una.

Jai Chaudhry graciously accepted the invitation and expressed a keen interest in contributing to the development of the state. He expressed his desire to work in key areas such as cybercrime prevention, technology advancement, education and healthcare sectors. He said that he was planning to visit Himachal Pradesh soon to outline a comprehensive framework for implementing projects in these fields.

Chairman IIIT Una Ravi Sharma, Director Manish Gaur and OSD to the Deputy Chief Minister Vikrant Thakur were present on the occasion.

Published
Categorized as Press Notes
YouTube
YouTube
Instagram