प्रैस नोट

11 अक्टूबर 2025

उपमुख्यमंत्री ने हरोली को दी 81 करोड़ की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की सौगात

75 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ का शिलान्यास किया

पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के उन्नयन में निर्णायक काम कर रही है सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

हरोली विस के लिए 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना स्वीकृत, 175 करोड़ की भभौर साहिब–पोलियां बीत योजना की भी तैयारी

हरोली–शिमला बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

ऊना, 11 अक्तूबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के उन्नयन में निर्णायक कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर को शुद्ध जल और हर खेत को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिले। उन्होंने शनिवार को हरोली उपमंडल के पालकवाह में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इससे पूर्व उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई सौगात देते हुए जलशक्ति विभाग की 81 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 75 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ का शिलान्यास भी शामिल था।

उपमुख्यमंत्री ने पोलियां बीत में 2.36 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, लालूवाल में 1.78 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना, नंगल कलां में 1.02 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना तथा बट्टकलां में 1.07 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इन योजनाओं से लगभग 10 हजार की आबादी को बेहतर पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।

इसके उपरांत, श्री अग्निहोत्री ने पालकवाह में 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो की आधारशिला रखी। इस योजना के तहत स्वां नदी से पानी उठाकर पालकवाह में 11 लाख लीटर क्षमता वाले भंडारण टैंक तक पानी पहुंचाया जाएगा, जहाँ से लगभग 43 किलोमीटर मेन पाइपलाइन और 80 किलोमीटर लंबी वितरण प्रणाली के माध्यम से पालकवाह, कर्मपुर, चंदपुर, नंगल खुर्द, नंगल कलां सहित बीत क्षेत्र के 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि फेज-एक के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से 18 नलकूपों के माध्यम से किसानों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया गया था। सतत प्रयासों से कभी बंजर कहा जाने वाला बीत क्षेत्र आज नकदी फसलों का गढ़ बन चुका है।

हरोली विस के लिए 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना को मिली स्वीकृति

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसमें पूरे क्षेत्र को तीन क्लस्टर – टाहलीवाल, हरोली और खड्ड में विभाजित कर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र का सशक्तीकरण किया जाएगा। इसके अलावा भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना की भी तैयारी की जा रही है।

श्री अग्निहोत्री ने कहा कि वह पूर्ण विकसित हरोली के निर्माण के लिए वचनबद्ध हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पानी और बिजली के क्षेत्र में हुए कार्यों ने हरोली को विकास का मॉडल क्षेत्र बना दिया है।

बल्क ड्रग पार्क को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली में निर्माणाधीन 2 हजार करोड़ की बल्क ड्रग पार्क परियोजना को केंद्र सरकार से पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और 300 करोड़ रुपये के टेंडर खोले जा चुके हैं। यह राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है, जो दवा निर्माण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाएगी।

श्री अग्निहोत्री ने हरोली के विकास का विरोध करने वाले तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास अवरोधक मानसिकता रखने वाले लोग हर काम में नुक्ताचीनी करते हैं, लेकिन इससे विकास रुकने वाला नहीं है। उन्होंने दोहराया कि उनका हर कदम हरोली के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।
स्थानीय नेताओं ने जताया आभार

कार्यक्रम में पालकवाह के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता संदीप अग्निहोत्री ने विकास की सौगातों के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार जताया। कैप्टन शक्ति चंद राणा ने बीत क्षेत्र में आए बदलाव को हरोली के इतिहास में जल क्रांति का युग बताया।

कार्यक्रम के दौरान जलशक्ति विभाग द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें बीत क्षेत्र में आई ‘जल क्रांति’ और किसानों की आर्थिक समृद्धि को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, सतीश बिट्टू, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, प्रमोद कुमार, धर्म सिंह चौधरी, जसपाल जस्सा, मेहताब ठाकुर, उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम विशाल शर्मा, जलशक्ति विभाग के सलाहकार एवं पूर्व ईएनसी एन.एम. सैनी, हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता रोहित दुबे, अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हरोली–शिमला बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

इसके उपरांत, उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालकवाह कार्यक्रम स्थल से हरोली–ऊना–शिमला बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा हरोली–ऊना–नंगल–किरतपुर (फोरलेन)–भराड़ी–बिलासपुर–एम्स–भराड़ीघाट–दाड़लाघाट–शालाघाट मार्ग से शिमला तक संचालित होगी।
बस हरोली से शाम 5 बजे तथा ऊना से 5:20 बजे रवाना होगी, जबकि शिमला से सुबह 4:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह नई बस सेवा न केवल हरोली और ऊना क्षेत्र के लोगों के लिए, बल्कि पंजाब, बिलासपुर और शिमला में कार्यरत कर्मचारियों, उद्यमियों एवं व्यवसायियों के लिए भी मील का पत्थर सिद्ध होगी। इससे शालाघाट से अर्की तक नया वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा और हरोली से शिमला की यात्रा अब मात्र 5–6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

.०.

प्रेस नोट

हरोली को विकास की नई सौगात

उपमुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे 81 करोड़ की पेयजल और सिंचाई योजनाओं के उद्धघाटन व शिलान्यास

हरोली-ऊना-शिमला बस सेवा को भी दिखाएंगे हरी झंडी

ऊना, 10 अक्तूबर. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शनिवार 11 अक्तूबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 81 करोड़ रूपये की लागत की पेयजल और सिंचाई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोकार्पित होने वाली चार पेयजल योजनाओं से क्षेत्र के लगभग 10 हजार लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा जबकि सिंचाई योजना से 1904 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
उप मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे पोलिया बीत में 2.36 करोड उठाऊ पेयजल योजना़, 10.30 बजे लालूवाल में 1.78 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना, 11 बजे नंगल कलां में 1.02 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना और 11.30 बजे बट्टकलां में 1.07 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना का उद्धघाटन करेंगे।
उसके उपरांत, श्री अग्निहोत्री दोपहर 12 बजे पालकवाह में करीब 75 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेस-दो की आधारशिला रखेंगे तथा पालकवाह में राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री सायं 4ः50 बजे हरोली बस स्टैंड से नई बस सेवा हरोली-ऊना-शिमला को हरी झंडी दिखाएंगे।
यह बस सेवा हरोली–ऊना–नंगल–किरतपुर (फोरलेन)–भराड़ी–बिलासपुर–एम्स–भराड़ीघाट–दाड़लाघाट–शालाघाट मार्ग से शिमला तक पहुंचेगी। हरोली से बस शाम 5 बजे, ऊना से शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में शिमला से सुबह 4:50 बजे हरोली के लिए रवाना होगी।
यह नई बस सेवा हरोली और ऊना के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा, यह सेवा जिला ऊना और इसके सीमावर्ती राज्य पंजाब के निवासियों के साथ-साथ बिलासपुर और शिमला में काम करने वाले कर्मचारी, उद्यमी और व्यवसायियों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
विशेष बात यह है कि बस सेवा के माध्यम से शालाघाट से अर्की तक एक नया छोटा वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा। इस सेवा के चलते हरोली से शिमला की यात्रा अब लगभग 5–6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

-0-

YouTube
YouTube
Instagram