बैजनाथ में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया जल शक्ति विभाग के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण
बैजनाथ, 3 अक्टूबर।
उप मुख्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज बैजनाथ में जल शक्ति विभाग (JSV) के नवनिर्मित डिवीजनल कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। लगभग 1.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह दो मंज़िला आधुनिक भवन विभागीय कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने तथा आमजन को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जल शक्ति विभाग को मज़बूत करने और जनता को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र के लोगों को नए कार्यालय भवन से सीधा लाभ मिलेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 245 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिनमें 153 करोड़ की सिंचाई, 91 करोड़ की पेयजल तथा 68 करोड़ की सीवरेज परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी प्रकार से धन की कमी सामने आएगी तो उसे पूरा किया जाएगा।
जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उप मुख्यमंत्री ने बैजनाथ से राजगुंधा वाया बीड़ बिलिंग बस सेवा शुरू करने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि हाल ही में 1500 जल रक्षकों को पंप अटेंडेंट बनाया गया है और पैरा स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार आउटसोर्स भर्ती के पक्ष में नहीं है और नियमित भर्ती प्रक्रिया के तहत ही कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में 327 बस कंडक्टरों की भर्ती आयोग के माध्यम से की गई है।
इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने उप मुख्यमंत्री का आभार जताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गुलेरिया, एसडीएम संकल्प गौतम, जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर दीपक गर्ग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लोकार्पण के उपरांत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक किशोरी लाल के साथ बैजनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।










