Category: Transport
BSMD Meeting.
28 June 2024
Chaired the 69th meeting of the Board of Directors of the Transport & Bus Stand Management & Development Authority.
HRTC BoD Meeting.
28 June 2024
Chaired the 156th meeting of the Board of Directors of the Himachal Pradesh Road Transport Corporation (HRTC)
प्रेस विज्ञप्ति
28 जून 2024
350 बस चालकों की रूकी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरूः मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 156वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने बेड़े में पुरानी बसों के स्थान पर 250 नई डीजल बसें और 50 टेम्पो ट्रैवलर खरीदने का निर्णय लिया है जिस पर लगभग 105 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है। इसके अतिरिक्त, निगम इस वर्ष अपने बेड़े में 24 नई सुपर लग्जरी बसें एवं 50 टेम्पो ट्रैवलर शामिल करेगा। ये 50 टेम्पो ट्रैवलर प्रदेश के दूर-दराज एवं जनजातीय क्षेत्रों में पुरानी बसों के स्थान पर चलाए जाएंगे। इन बसों की खरीद निगम द्वारा अपने संसाधनों से की जाएगी। इसके अतिरिक्त, निगम अपने संसाधनों से लगभग 25 करोड़ रुपए की इलेक्ट्रिक बसों की खरीद भी करेगा।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम द्वारा टाइप-1 327 बसें और टाइप-3 विद्युत चलित बसों की खरीद के लिए 15 जून 2024 को निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बसों में यात्रियों द्वारा कैशलेस माध्यम से किराये का भुगतान करने के लिए परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए त्रैमासिक आधार पर मंडलीय स्तर पर तीन परिचालकों को पारितोषिक देने का निर्णय लिया गया है। यह योजना 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।
उन्होंने कहा कि 350 बस चालकों की रूकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। निगम में चालकों के 600 पद रिक्त हैं और आने वाले दो वर्षों में लगभग 800 चालक सेवानिवृत हो रहे हैं इसलिए चालकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मियों को 18 जनवरी 2024 के बाद देय चिकित्सा प्रतिपूति, वेतन भोगियों तथा पेंशन भोगियों को 55.36 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में रिसोर्स मोबिलाइजेशन समिति का गठन किया गया है। यह समिति निगम को हो रहे घाटे के कारणों का पता लगाकर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को प्रस्तुत करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवहन के सीमित साधन हैं और लोग परिवहन सुविधा के लिए एचआरटीसी पर निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा महिलाओं तथा विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को रियायती दरों पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त निगम की बसें परिवहन सेवा से वंचित क्षेत्रो में भी सेवाएं दी रही हैं। उन्होंने बताया कि निगम सेवा भाव से कार्य करते हुए रोजाना लगभग 5 लाख यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने निगम की बसों की बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो बना कर भेजे थे उन्हें सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार जो कर्मचारी अपने रूट पर अच्छी आमदनी करेंगे उन्हें भी निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम द्वारा सभी कर्मचारियों की वार्षिक चिकित्सा जांच करवाई जाएगी ताकि उनका बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।
बद्दी व फतेहपुर में बस अड्डा निर्माण को मिलेगी प्राथमिकता
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि आज बस अड्डा निगम की बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नए सदस्य शामिल रहे। प्रदेश में बस अड्डों की स्थिति का जायजा लिया और उनमें सुधार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला में बन रहे बस अड्डे के लंबित कार्य के दृष्टिगत प्रबंध निदेशक को कार्य कर रही एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी उन्हें अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए जाएं। इसी तरह मैक्लोडगंज और शिमला के बस अड्डों से संबंधित मामलों पर भी बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बद्दी और फतेहपुर में बस अड्डा प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि निगम की लंबित राशि को जल्द जारी किया जाए ताकि निगम के कर्मचारियों के हित में और बेहतर निर्णय लिए जा सकें।
बैठक का संचालन प्रबंध निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहन चंद ठाकुर ने किया और उप-मुख्यमंत्री तथा गैर-सरकारी सदस्यों को निगम द्वारा आगे भी बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
.0.
English
Recruitment process for 350 bus drivers to be resumed soon: Mukesh Agnihotri
· HRTC to fill up 600 vacant posts of drivers
Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri chaired the 156th meeting of the Board of Directors of the Himachal Pradesh Road Transport Corporation (HRTC), here today.
He revealed that the HRTC had decided to purchase 250 new diesel buses and 50 tempo travelers to replace old buses in its fleet, which would cost around Rs 105 crore. The corporation would also induct 24 new super luxury buses and 50 tempo travelers into its fleet this year. Additionally, the corporation will purchase electric buses worth around Rs 25 crore. The process of purchasing Type-1 and Type-3 electric buses has also been initiated.
Mukesh Agnihotri said the corporation had also decided to encourage cashless transactions by providing incentives to conductors who promote digital payments. He announced that the recruitment process for 350 bus drivers, which was stalled, would be resumed soon.
He said the corporation would soon fill up the 600 vacant posts of drivers. He said that the HRTC was committed to providing better services to the people of Himachal Pradesh and had been working tirelessly to ensure that people in remote areas also had access to transportation facilities.
The meeting also discussed the formation of a resource mobilization committee to identify the reasons for the corporation’s losses and suggest ways to improve its financial condition.
It was also discussed that the pending medical reimbursement bills amounting to Rs 55.36 lakh to the employees of the corporation would be paid soon. The corporation has also decided to conduct annual medical check-ups of all its employees to ensure their better health.
-0-
Meeting With Hon’ble Chief Minister regarding the HRTC issues.
Flag off HRTC Bus Service from Nagnoli to Una.
Flag Off H.P. Tourism Vande Bharat Bus Service Amb to Palampur
Innuguration of Cashless transaction in HRTC
आज शिमला में #HRTC की कैशलैस टिकट प्रणाली, कॉलेज एवं स्कूल के छात्रों के लिए ऑनलाइन स्टूडेंट बस पास सेवा की शुरुवात की।
इसी क्रम में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की बेहतर परिवहन सेवाएं देने की दृष्टि से शिमला से जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट तक पहली “शटल ट्रैवलर सेवा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्री अब #UPI, #QR_Code, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के माध्यम से भी बसों में पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा #HRTC के कर्मचारियों को 4% DA की घोषणा की।
हमीरपुर-वृंदावन बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
Inaugurate Women Drivers 1st Workshop on Road Safety at HIPA Shimla