Category: Press Notes
Press Note 10 January 2024
Press Note 06 January 2023
निरंतर प्रयास करने से ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाबी मिलती है – मुकेश अग्निहोत्री
विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे टैबलेट – उप मुख्यमंत्री
रावमापा भदसाली के वार्षिक पारितोषिक विरतण समारोह में पुरस्कार व टैब देकर नवाजे मेधावी विद्यार्थी
ऊना, 6 जनवरी – निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यार्थी लगातार कड़ी मेहनत करें। विद्यार्थी काल में अनुशासन, समय का सदुपयोग और निरंतर प्रयास करके ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाबी मिलती है। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक तथा मेधावी विद्यार्थियों को टैब वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 108 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट बांटे। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों का बढ़ावा देने के लिए 31 हज़ार रूपये भी देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में श्री निवास रामानुज योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं। टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को और अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाने में लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग दो करोड़ रूपये के टैब मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज भदसाली स्कूल में 21 लाख 60 हज़ार रूपये के 108 टैबलेट वितरित किए गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल का युग है। उन्होंने टैब प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही फल है कि उन्हें आज टैब मिले हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे टैब का सही दिशा में उपयोग करें तथा पढ़ाई के साथ-साथ ज्ञानवर्धक जानकारियां भी हासिल करें। मुकेश अग्निहोत्री ने अन्य बच्चों को भी विजेता बच्चों से प्रेरणा लेने का आहवान ताकि वह भी आगामी वर्ष में पुरस्कार लेने के हकदार बन सकें। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि वे बच्चों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बारे में भी प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त जितनी भी डिजिटल सुविधाएं है उनके बारे में भी बच्चों को जागरूक करें।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अध्यापकों से आहवान किया कि वे स्कूल की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र को नॉलेज़ हब के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत ढांचा विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2.5 दशकों में शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव हुआ है जिससे हरोली हल्के में शिक्षा का पूर्ण वातावरण पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि हरोली विस में समय के साथ-साथ नई पीढ़ी शिक्षित हो रही है। क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए नए संस्थान खोले गए हैं जिसका लाभ विशेषकर क्षेत्र की लड़कियों को मिला है। वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र की लड़कियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए अन्य क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ रहा है उनको अपने घर-द्वार पर उच्च शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के बच्चें वर्तमान में डॉक्टर, इंजीनियर व जज बनकर देश के उच्च संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में मेधावी बच्चों को धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर भी ले जाने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि बच्चों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि हरोली विस स्कूलों के मध्य प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित करवाई जाएंगी जिसके लिए प्रत्येक स्कूल दो-दो अच्छे कार्यक्रम तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर स्कूली बच्चों के अभिभावकों को समारोह में शामिल होने का संदेश अवश्य भेजे ताकि माता-पिता को अपने बच्चों की उपलब्धियां जानने का मौका मिल सके।
क्षेत्र विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि हरोली की सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके। क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, बिजली व पानी उपलब्ध करवाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से न जूझना पडे़ इसके लिए प्रदेश का सबसे बड़ा जल भंडारण टैंक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समनाल से बीत तक लगभग 42 करोड़ रूपये की लागत से सड़क बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि लगभग तीन करोड़ रूपये की लागत से हरोली विस में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में नशे से निपटने के लिए कडे़ कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। हरोली विस क्षेत्र बॉर्डर ऐरिया होने के कारण सभी बॉर्डरों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी संदिग्ध जहां से बाहर न जा सके।
इस दौरान भदसाली स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर ने स्कूल की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, ओबीसी सेल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, भदसाली की प्रधान सरोज, नंगनोली के प्रधान मेहताब ठाकुर, एसएमसी प्रधान शोभा रानी, जसपाल जस्सां उप प्रधान सोनू, पूर्व प्रधान भदसाली अश्वनी जसवाल, पूर्व बीडीसी गुरदीप, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, समस्त स्कूली स्टाफ सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। -0-
Press Note 05 January 2024
विद्यार्थियों के सर्वागाीण विकास के लिए अध्यापक करें विशेष प्रयास – अग्निहोत्री
सलोह में वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
पिछले 20 वर्षों में हरोली विस क्षेत्र में आया क्रांतिकारी बदलाव – उप मुख्यमंत्री
ऊना, 5 जनवरी – विद्यार्थियों के सर्वागाीण विकास के लिए अध्यापक विशेष प्रयास करें ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थी अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सके। यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वन बिहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए खेल तथा अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह हरोली विधासभा क्षेत्र का केंद्र बिन्दु है जिसका अपना ही महत्व और आकर्षण है। उन्होंने कहा कि स्कूल के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में स्कूल में लगभग 400 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनके लिए पर्याप्त शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार होना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रावमापा सलोह प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल है यहां पर डिजिटल कक्षाएं शुरू की गई हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों में लगातार क्रांतिकारी बदलाव आया है। वर्तमान में हरोली विस क्षेत्र शिक्षा का हब बन चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 33 रावमा पाठशालाओं के माध्यम से बच्चें घरद्वार पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हरोली कॉलेज का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। केंद्रीय विद्यालय सलोह का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जबकि आईटीआई पंडोगा का भवन बनकर तैयार है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकैप्स कॉलेज़ बढे़ड़ा में लॉ तथा नर्सिंग कॉलेज चलाया जा रहा है। कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करके निकले विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पालकवाह स्थित कौशल विकास केंद्र ट्रिपल आईटी सलोह द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पालकवाह में आधुनिक तकनीक से लैस चंडीगढ़ की तर्ज पर एक भव्य ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।
डिप्टी सीएम ने शिक्षको से आहवान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बच्चों के भविष्य को संवारने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्यों से आहवान किया कि स्कूलों को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक स्कूल में नशे जैसी गतिविधियों से निपटने के लिए एक अध्यापक को विशेष तौर पर डेजिगनेट करें ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त समारोह में उपस्थित अभिभावकों से भी आग्रह किया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से निपटने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नशे की रोकथाम में काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों से आहवान किया कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए जागरूक करें ताकि वह ऑनलाईन लाईसेंस बना सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में हरोली विस क्षेत्र में स्थापित सभी स्कूलों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक स्कूल को दो-दो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा वहीं बच्चों में प्रतिस्पार्धा की भावना भी पैदा होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों में अवल रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्कूल के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अध्यापकों द्वारा सार्थक प्रयास किए गए हैं जिसका परिणाम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में देखने को मिला। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि भविष्य में आयोजित होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अवश्य उपस्थित रहें ताकि उन्हें अपने बच्चों की प्रतिभा को देखने का अवसर मिल सके।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने सांसाकृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 31 हज़ार रूपये देने की घोषण भी की। इसके अलावा उन्होंने वार्षिक गतिविधियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रिपू जीत सिंह ने शिक्षा, सांस्कृतिक, खेल, एनएसएस व एनसीसी के क्षेत्र में वर्षभर अर्जित की गई उपलब्धियों की रिपोर्ट पढ़ी।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, ओबीसी सेल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू के अतिरिक्त जसपाल जस्सा, महासचिव बलदेव, बीडीसी सदस्य परवेश जसवाल, एसएमसी प्रधान ममता जसवाल, हिमकैप्स कॉलेज अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, समस्त स्कूली स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।