प्रेस नोट

शिमला, 04 सितम्बर, 2024

उपमुख्यमंत्री से जेओए आईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने की भेंट, जताया आभार

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में जेओए आईटी-817 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भेंट की। जेओए आईटी अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री को शाॅल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चार साल से लंबित भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित कर उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है। अभ्यर्थियों ने कहा कि परिणाम घोषित करने के लिए उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई सब कमेटी में उनका पक्ष मजबूती से रखा जिससे वर्षों से लंबित परिणम घोषित हो पाया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ने 18 माह के कार्यकाल में 31 हजार पद सृजित किए हैं। वहीं पुरानी पेंशन बहाल कर 1.36 लाख कर्मचारियों को सम्मानजनक जीवन जीने का हक दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार की रीढ़ हैं। उपमुख्यमंत्री ने जेओए आईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। .0.

Spread the love

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
YouTube
Instagram