प्रेस नोट

11 सितम्बर 2024

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिले न्यू डवेलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि

शिमला शहर में 1734.40 करोड़ रुपये से बनने वाले रज्जू मार्ग के संबंध में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आज यहां न्यू डवेलपमेंट बैंक के तीन सदस्यीय दल ने भेंट की। यह दल शिमला, धर्मशाला और मनाली में गत 10 सितम्बर से पांच दिवसीय फैक्ट फांइडिंग मिशन पर हिमाचल में है। इस मिशन की शिमला नवाचार शहरी परियोजना के लिए ऋण प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में दुनिया का दूसरा, भारत और एशिया का पहला 15 स्टेशनों को जोड़ने वाले 13.79 किलोमीटर लम्बे रज्जू मार्ग का निर्माण कार्य पहली मार्च, 2025 से आरम्भ होगा और इसे चार वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिमला में ट्रैफिक की समस्या के स्थाई समाधान, स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को यातायात की सुलभ सुविधा प्रदान करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में यह परियोजना मील पत्थर साबित होगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने दल के प्रतिनिधि टोनी नकूना, गर्वित शाह और चरमेन काजामूला से मुलाकात के दौरान यह आश्वस्त किया कि ऋण से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिकताओं को राज्य सरकार पूरा करेगी ताकि न्यू डवेल्पमेंट बैंक केन्द्र के आर्थिक कार्य विभाग के साथ ऋण संबंधी औपचारिकताओं को निर्धारित समयावधि में पूरा कर सके।
उन्होंने कहा कि रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता सहित अन्य सभी औपचारिकताओं को प्रदेश सरकार शीघ्र पूरा करेगी और इसके निर्माण को लेकर निविदाएं दिसम्बर, 2024 तक आमंत्रित की जाएंगी।–00–

English

Deputy Chief Minister discusses Shimla Ropeway project with members of New Development Bank, Shanghai

A three-member team of New Development Bank from Shanghai met the Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri here today and discussed various issues related to funding of the Shimla Ropeway Project.

The Deputy Chief Minister assured the team that all necessary formalities would be completed by the State Government so that the Bank could proceed further with the loan negotiations with the Department of Economic Affairs as per the timeline fixed in the memorandum.

The Deputy Chief Minister said that the project would go a long way in reducing traffic congestion from the town vis-à-vis helping reduce carbon footprints paving the way for a mission of Greener and Cleaner Himachal. Besides this, the ropeway will also be the faster mode of transportation.

The team led by Tony Nkuna with Charmaine Kazamula and Garvit Sah as members, will visit the proposed stations of Shimla’s innovative Urban transportation project after a detailed discussion with the financial and technical experts including Director Ropeways and Rapid Transport System Development Corporation (RTDC) Er. Ajay Sharma and other experts of RTDC.

The ropeway project will have 13 boarding and deboarding stations with a total length of 13.80 km and cost RS. 1734.70 crore. –00–

Published
Categorized as Press Notes

Media Coverage

The Target Vision

11 September 2024

YouTube
YouTube
Instagram